बेलेम की हवा में इस हफ़्ते सिर्फ़ नमी नहीं थी. उसमें एक अजीब-सी विडंबना भी तैर रही थी.जहां दुनिया के नेता धरती के भविष्य पर चर्चा करने जुटे थे, वहां अमेरिका के राष्ट्रपति तो नहीं दिखे, मगर उनके एक राज्य का गवर्नर पूरी तैयारी के साथ मंच पर था. कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूज़म बेलेम पहुंचे और आते ही…